वरिष्ठ नागरिक नरसाराम फलवाडिय़ा एवं सत्यनारायण खाखोलिया द्वारा सूचना के अधिकार के तहत भेजे गये पत्र के जवाब में उत्तर पश्चिम रेलवे ने नोखा – सीकर रेल मार्ग के सर्वे सहित विभिन्न रेल गाडिय़ों के फेरों के बारे में भी जानकारी दी है। रेलवे द्वारा मिले जवाब के अनुसार नोखा-सीकर नई रेल लाईन की सर्वे रिपोर्ट दिनांक 12 मार्च 2012 को रेलवे बोर्ड को भेजी जा चूकी है।
इस परियोजना की लम्बाई 189.083 किमी एवं लागत 819.11 करोड़ रूपये बताई गई है। सूचना के अधिकार के तहत भेजे गये पत्र के जवाब में मिले पत्र के अनुसार दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस द्विसाप्ताहिक गाड़ी है, जो रेवाड़ी-दिल्ली के मध्य तीन दिन संचालित है और केवल एक दिन बढ़ाने की सम्भावना व्यक्त की गई है।