स्थानीय पंचायत समिति परिसर में आईका दिल्ली एवं दिशा शेखावाटी संस्थान के संयुक्त तत्ववाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन उप प्रधान दिवानसिंह,विकास अधिकारी विनोद रेगर ने किया । आयोजित कार्याशाला में रंगाई पुताई के दुष्प्रभावो को लेकर जानकारी दी । दिशा शेखावाटी संस्थान की सचिव अमृता चौधरी ने बताया कि दिल्ली संस्था आईका और दिशा शेखावाटी के द्वारा शहर में कपडो पर रंगाई पुताई में काम आने वाले केमिकल के दुष्प्रभावो की सुरक्षा एवं बचाव के बारे में दिल्ली आये केमिकल विशेषज्ञचिकित्सक आशीष मित्तल ने विस्तार से जानकारी दी और केमिकल के रख रखाव सुरक्षा बचाव के उपाय बताये ।
आयोजित कार्यशाला में शहर के चार दर्जन से अधिक लोगो ने भाग लिया । आईका की स्वप्रल रावत ने बताया कि गोईनिग ग्रीन का वातावरण बनाने वायुमंडल से प्रदुर्षण रोकने के लिये अस प्रकार की कार्यशाला आयोजित कर केमिकल के दुष्प्रभावो की जानकारी दी । अमृता चौधरी ने बताया कि दो माह पहले इस का सर्वे करवा गया ।इस मौके पर टीवी स्क्रीन के जरिये केमिकल के दुष्प्रभावो की जानकारी दी । नौरंगलाल ,नवीन विष्णुकुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।