कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

kabaddi-competition

स्थानीय बाल भारती विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में को जिला स्तरीय छात्र-छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। विधायक खेमाराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य एवं बीईईओ रामनिवास घोटिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, सरपंच गिरधारीलाल, श्रवण कुमार दैया, प्राचार्य बंशीधर यादव, संरक्षक लक्ष्मणराम खिलेरी थे।

नोपाराम मण्डा, भागीरथमल पचार, शांतिलाल शर्मा, रणजीतसिंह, योगेश सविता, मदनसिंह झूरिया, भंवरलाल पाण्डर ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने छात्र वर्ग की विजेता टीम सुलखाणियां, उपविजेता केशवानन्द शिक्षण संस्थान लूंछ व छात्रा वर्ग की विजेता राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय साण्डवा, उपविजेता राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जैतासर को ट्रॉफी प्रदान की। आशीष व मैना सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। संचालन रामेश्वरलाल खीचड़ ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here