कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

Kabaddi Competition

बाल भारती विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में 61 वीं जिला स्तरीय कबड्डी खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मूलचन्द राजपुरोहित की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि प्रधान गणेश ढ़ाका, नगरपरिषद सभापति बाबूलाल कुलदीप, ब्लॉक प्रारिम्भक शिक्षा अधिकारी रामनिवास घोटिया ने किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान से एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के लक्ष्मणराम खिलेरी, भागीरथमल पचार, बंशीधर यादव एवं नोपाराम मण्डा द्वारा साफा बांधकर एवं माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में 29 टीमों के 348 छात्र व छात्रा वर्ग की नौ टीमों की 108 छात्रायें भाग ले रही है।

इस अवसर पर रामेश्वरलाल खीचड़, आयोजन प्रभारी मदनलाल झूरिया भी उपस्थित थे। खेलों की जानकारी शारीरिक शिक्षक योगेश सविता ने दी। बीईईओ रामनिवास घोटिया ने खेल को खेल की भावना से खेलते हुए सभी टीमों को अपनी मानते हुए निष्पक्ष निर्णय की बात कही। प्रधानाचार्य बंशीधर यादव ने खेलों को जीवन में नियमितता बनाये रखते हुए विद्यालय व्यवस्था बताते हुए उसमें सहयोग का आग्रह किया। संचालन महेन्द्रसिंह देवल ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here