दशलक्षण पर्व के समापन पर श्री दिगम्बर जैन मन्दिर में समाज अध्यक्ष, मंत्री एवं नवयुवक मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा व्रतधारियों का अभिनन्दन किया गया। कीर्ति बगड़ा के मंगलाचरण से शुरू हुए कार्यक्रम में शिखा पाण्ड्या, कृतिका व हिमांशा ने नृत्य किया। राजकुमार गंगवाल की अध्यक्षता एवं संतोष सड़ूवाला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मिश्रीलाल बगड़ा व राजेश कुमार थे।
पारसमल बगड़ा, मंजूदेवी पहाडिय़ा, ममता पाण्ड्या, सुरभी बिनायक्या, नवनीत गंगवाल आदि व्रतियों का समाज अध्यक्ष विमल पाटनी व अतिथियों के सानिध्य में स्वागत व अभिनन्दन किया गया। सुरभी बिनायक्या ने व्रत व तप की महिमा बताई। नवयुवक मण्डल के अंकित पाटनी, अमन बगड़ा, रौनक पाण्ड्या, जयन्त सेठी, महिला मण्डल की प्रेमलता सड़ूवाला, ललितादेवी बगड़ा, उषा बगड़ा, रानी पाण्ड्या, जैनी बगड़ा, सुरेन्द्र सौगानी, सुरेन्द्र बगड़ा, बाबूलाल सेठी, सम्यक बगड़ा, महक पाटनी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। नीति पहाडिय़ा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन मैनादेवी पाटनी ने किया।