गत रात्रि को इन्द्रगिरी आश्रम में चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। थाने के सब इंस्पेक्टर सतीश यादव ने इस आरोप में वार्ड न. 3 के रहने वाले मनोज पुत्र हनुमान जाट बिजारणिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राथमिक पूछताछ में कबूल कर लिया है कि उसने अकेले ने ही चोरी को अंजाम दिया। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।