राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठरड़ा में 61 वीं जिला स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ समारोह पूर्वक हुआ। बीईईओ रामनिवास घोटिया की अध्यक्षता एवं प्रेमाराम बुगालिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह के विशिष्ट अतिथि रामेश्वरलाल खीचड़, ताराचन्द स्वामी एवं प्रतियोगिता संयोजक रामनिवास बाकोलिया थे। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में 12 टीमें एवं छात्रा वर्ग में पांच टीमें प्रतिभागी बनी। उद्घाटन मैच मेजबान विद्यालय ठरड़ा एवं बालेरां के बीच खेला गया।