गोपालपुरा रोही के खेत मेेंं बने कुंड में एक विवाहिता के गिरने से मौत

gopalpura-death

निकटवर्ती ग्राम गोपालपुरा रोही के खेत मेेंं बने कुंड में एक विवाहिता के गिरने से मौत को पिहर पक्ष संदिग्ध मानते हुए मृतका के पिता नथुसिंह ने दहेज हत्या का मामला सुजानगढ थाने में दर्ज करवाया है । पुलिस ने मृतका का शव परीक्षण मेडिकल बोर्ड से करवाया है । थानाधिकारी ने बताया कि मृतका के पिता नााथु सिंह पुत्र मागुसिंह निवासी आनंदगढ़ तहसील खाजुवाला जिला बीकानेर ने रिपोर्ट दी कि मेरी पुत्री मनोज कंवर (23) की शादी आज तीन वर्ष पूर्व गोपालपुरा के झलाई तलाई में ढाणी बना कर रह रहे बाबुसिंह के साथ की थी ।

शादी के बाद विवाहिता मनोज कंवर के साथ ससुर पति दहेज के लिये तंग और परेशान करने लगे । रिपोर्ट में बताया कि सात माह पहले सामाजिक समझाोते के बाद मनोज को सुसराल भेजा गया था । रिपोर्ट में बताया कि गत बुधवार को रात्री को आठ बजे बाबुसिंह का मेरे साले हुक्कमसिंह के पास फोन आया कि आपकी भाणजी कुंड में गिर गई है । रिपोर्ट ने आरोप लगाया कि मेरी पुत्री को ससुर पति ने दहेज कम देने के कारण कुंड में गिरा कर मार दिया । इस घटना की सूचना मिलने पर उप पुलिस अधीक्षक हनुमान सिंह कविया,थानाधिकारी भगवतीसिंह, राजकीय चिकित्सालय पहँुचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here