केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य राज्य मंत्री सी.आर. चौधरी मंगलावार को सुजानगढ़ आये। इस दौरान सुजानगढ़ क्षेत्र में रेल सेवाओं के विस्तार को लेकर भाजपा के जिला महामंत्री प्रहलाद जाखड़, डीआरयूसीसी सदस्य कैलाशचन्द शर्मा ने जोधपुर-दिल्ली सरायरोहिल्ला सुपर फास्ट को दो दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन चलाने, श्रीगंगानगर से जोधपुर वाया सादुलपुर नई गाड़ी चलाने कह मांग की। पार्षद पवन चितलांगिया, नंदलाल घासोलिया, वेदप्रकाश बागड़ा, संदीप पंवार ने बांद्रा से हिसार साप्ताहिक ट्रेन को तीन दिन चलाने तथा सरायरोहिल्ला से भगत की कोठी सालासर एक्सप्रेस का सूर्यनगरी एक्सप्रेस में सुनिश्चित मिलान कराने की मांग का पत्र सौंपा।
भाजपा मंडल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने नोखा सीकर वाया सालासर नई रेल लाईन मंजूर कराने की मांग की। जनसमस्याओं को सुनने के बाद डा. चौधरी ने कहा कि वे रेल सेवाओं को लेकर रेलमंत्री सुरेश प्रभू मिलेंगे। इससे पहले सालासर जाते वक्त कृषि उपज मंडी के पास केंद्रीय मंत्री डॉ. चौधरी का विधायक खेमाराम मेघवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, नगर महामंत्री नवरतन पुरोहित, जिलामंत्री प्रहलाद जाखड़, मदनलाल भारी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
NO..1 जोधपुर-दिल्ली सरायरोहिल्ला सुपर फास्ट को दो दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन चलाने
NO..2 नोखा सीकर वाया सालासर नई रेल लाईन मंजूर कराने की मांग