
ईद-उल-अज़हा का त्योहार हर्ष उल्लास पूर्वक मनाया गया । ईदगाह मस्जिद में हजारो मुस्लिम भाई ने इर्द उल्ल जुहा की नमाज अदाकर देश प्रदेश में सुख समृद्धि की दुआ की । इस मोके पर विधायक खेमाराम मेघवाल पूर्व शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल,सभापति बाबुलाल कुलदीप, पार्षद पवन माहेश्वरी, राधेश्याम अग्रवाल, जिला काग्रेंस कमेटी के जिला प्रवक्ता मो. ईदरीश गौरी,नगरपरिषद में प्रतिपक्ष नेता बुद्धिप्रकाश सोनी,अब्दुल सबुर बेहलीम, सहित भाजपा एवं कागं्रेस के कार्यकत्र्ताओ ने ईद की मुबारकबाद दी ।