नगरपरिषद की साधारण सभा की बैठक भारी हंगामे के बीच सम्पन्न हुई। नगरपरिषद के सभापति बाबुलाल कुलदीप की अध्यक्षता में आहुत बैठक में प्रस्तावित विकास कार्यो पर चर्चा शुरू करते हुए आयुक्त देवीलाल ने पशुओं के लिये फाटक बनाने के प्रस्ताव पर सदन में चर्चा पर विपक्ष के नेता बुद्धिप्रकाश सोनी एवं एडवोकेट श्यामनारायण राठी ने कहा कि काश्तकारों की खेती का समय निकल गया है, फाटक के लिये समय कम बचा है। जिस पर सभापति ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में एक सप्ताह का अन्तर है। आमजन की शिकायतें मिल रही है फाटक के अभाव में किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है, जिस पर पार्षद तनसुख प्रजापत ने कहा कि शहर का अधिकांश भाग आबादी क्षेत्र में तब्दील हो गया है और आस पास गावों के लोगों की शिकायत होगी।
जिस पर सतापक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों के बीच नोक-झोंक शुरू हो गई। सभापति बाबूलाल एवं आयुक्त ने बताया कि शहर की पांच सौ लावारिस गायों को स्थानीय गौशाला में डालने के लिये करीबन 8 लाख का बजट का प्रावधान है। जिस पर श्याम नारायाण राठी, बुद्धिप्रकाश सोनी, पवन महेश्वरी, कमल तंवर, श्यामलाल गोयल, तनसुख प्रजापत, इकबाल खां, राजेन्द्र गिडिय़ा ने बहस करते हुए बजट अधिक बताया कि समय कम होने के कारण बजट अधिक बताया। जिस पर सभापति बाबुलाल कुलदीप आयुक्त देवीलाल ने बजट कम कर 6 लाख 25 हजार रूपये का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया। शहर के विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव पर विपक्ष के सदस्य एड.श्यामनारायाण राठी एवं तनसुख प्रजापत ने बहस में हिस्सा लेते हुए सदन से जानकारी चाही कि प्रस्तावित विकास कार्यो का एस्टीमेन्ट बन गए क्या बन गए है तो सदन में रखे जिस सभापति ने बताया कि वार्ड नं 1 से 45 तक मरम्मत कार्यो के लिये 25 लाख रूपये खर्च होंगे। निर्दलीय पार्षद हितेष जाखड ने विकास कार्यो में भेदभाव का आरोप लगाया। आरोप का प्रत्युत्तर देते हुए सभापति ने कहा कि विकास कार्यो में किसी प्रकार का भेदभाव नही रखा जायेगा।
जाखड़ ने कहा कि मेरे वार्ड में नाला निर्माण का प्रस्ताव आया है वह किस की तरफ से आया है। जिस पर बाबुलाल कुलदीप ने कहा कि जो पिछले वार्ड और शहर के दूर है, जहां समस्या उसको प्राथमिकता देते हुए समग्र विकास किया जायेगा। जाखड़ एवं राठी ने आयुक्त से निवेदन किया कि वार्ड पार्षद के द्वारा विकास कार्यो के बारे में लिखित दिया, उनका क्या हुआ। तनसुख प्रजापत ने सी सी सडक़ की मरम्मत पर तकनीकी अधिकारी से सलाह लेकर ही मरम्मत करवाये अन्यथा सी सी सडक फिर टूट जायेगी। लालचंद शर्मा, अमित मारोठिया, इकबाल खान, श्यामलाल गोयल, संजूदेवी, पवन महेश्वरी, गणेश मण्डावरिया, परवीन बानो सहित अनेक पार्षदों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बुद्धिप्रकाश सोनी ने कहा कि शहर के पंैतालिस वार्डो में दो-दो लाख के काम स्वीकृत किये, वह क्या पूरे हो गए। मेरे वार्ड में अभी तक एक भी काम नही हुआ है तथा अधिकांश पार्षदों के काम नही हुए है। दीपावली को देखते हुए सडक़ों का निर्माण सहित अनेक प्रस्तावों पर चर्चा हुई। सभापति ने सभी पार्षदों का आभार व्यक्त किया।
विभिन्न समस्या दिया ज्ञापन
बसन्त बोरड़ ने जिला कलेक्टर एवं नगरपरिषद के आयुक्त देवीलाल को एक ज्ञापन देकर विभिन्न समस्या की और घ्यानाकार्षित करवाया है ।
आवारा सुअरों का पकडऩे की मांग
पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने आवारा सुअरों को पकडऩे की मांग की। पोसवाल ने बताया कि आवारा पशुओं से ज्यादा आवारा सुअरों ने पिछले कुछ वर्षों में फसलों को नुकसान पंहूचाया है। जिसके कारण किसानों ने नगरपरिषद क्षेत्र के पांच किलोमीटर के परिक्षेत्र में खेती करना बंद कर दिया है।
आदरणीय बाबू लाल जी कुलदीप आपसे गुजारिश है नगर परिषद के मिटींग हाँल मे
रंग रोशन करवाए सर बहुत बुरा लगता है.यह सुजानगढ़ कि शान का सवाल है।
धन्यवाद।