स्थानीय पुलिस ने गत रात्री को बीडीएस होटल के पास आठ जनो को शांती भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है । पुलिस सूत्रो के अनुसार अशोक स्तम्भ के पास गत रात्री को उस्मान,इमलेहसन,निसार, नबीशेख, रफी मोहम्मद, पालडे, रिजवान, शेर मुराद निवासी रावतपुरा उप्र को गिरफ्तार किया है ।