
राजस्थान पेंशनर समाज के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाडिय़ा ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के उप महाप्रबन्धक को पत्र प्रेषित कर वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायती दर पर यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड पंजीयन शिविर आयोजित करने की मांग की है। पत्र में फलवाडिय़ा ने बताया कि एक अक्टूबर 13 को सभी प्रकार के कागजी रियायती परिचय पत्रों को निष्प्रभावी करते हुए आर.एस.टी.सी. स्मार्ट कार्ड आवश्यक कर दिये गये हैं। इस कारण निगम के वाहनों में वरिष्ठ नागरिकों एवं विशेष योग्यजनों को बिना स्मार्ट कार्ड यात्रा को सरल व सुगम बनाने का उद्देश्य पूरा नहीं होता है।