
भाजपा उपाध्यक्ष भंवरलाल गिलाण व पार्षद सोनिया गोठिडिय़ा ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर खाद्य सुरक्षा कार्डधारियों को खाद्य सुरक्षा का गेंहू वितरण करवाने की मांग की। गिलाण ने बताया कि पुराना वार्ड नं. 23 व नया 26 के खाद्य सुरक्षा कार्ड धारियों को विगत चार माह से गेंहू वितरण नहीं हो रहा है।
ज्ञापन में बताया गया कि राशन डीलर ने बताया कि पुछने पर बताया कि नगरपरिषद द्वारा खाद्य सुरक्षा कार्डधारियों की सूची उसे उपलब्ध नहीं करवाई गई है, इस कारण राशन वितरण किया जाना उसके द्वारा सम्भव नहीं है।