युवक सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र भार्गव ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर तिरंगा यात्रा के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन की शिकायत की है। पत्र में भार्गव ने लिखा है कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर सांसद राहूल कस्वां के नेतृत्व में जिले में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। सुजानगढ़ में भी दुपहिया वाहनों पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें सांसद राहूल कस्वां, विधायक खेमाराम मेघवाल भी शामिल थे।
यात्रा में जनप्रतिनिधियों सहित शामिल किसी भी व्यक्ति ने हेलमेट नहीं लगा रखा था तथा एक वाहन पर तीन सवारियां भी थी। पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय ध्वज के साथ यातायात नियमों का उल्लघंन कस्बे के प्रमुख मार्गों पर किया गया। पत्र में जिले में निकलने वाली इस प्रकार की रैलियों में यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने की मांग की गई।