खबरेंसुजानगढ़ पुलिस की गिरफ्त में सुनी हवेली में चोरी करने का छठा आरोपी By Zishaan Bhati - August 19, 2016 स्थानीय पुलिस ने सुनी हवेली में चोरी करने के छठे आरोपी अशोक लुहार को फतेहपुर से दस्तयाब कर लिया है। सब ईस्पेंक्टर सतीश सिंह ने बताया कि सुनी हवेली में चोरी करने के पाँच आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस आरोपी से पुछताक्ष कर रही है।