
कृषि मंडी के पास स्थित एक सूने घर में बुधवार को दिन दहाड़े लाखों की चोरी हो गई। प्राप्त जानकारी केे अनुसार मकान मालिक नानूराम प्रजापत अपने चारियां स्थित खेत में काम करने के लिए परिवार सहित गया था। घर के ताला लगा देख चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और 40 हजार नकद व सोने केकरीब 10 भरी के आभूषण चोरी कर ले गये। सूचना पर थाने के एच.सी. नरेंद्रसिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे।