
सांडवा थानान्तर्गत ग्राम ऊ ंटालड की रोही में बनी तीन ढाणियों में एक ही रात को चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। सांडवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहननाथ पुत्र किशननाथ सिद्ध, ओमनाथ पुत्र जेठनाथ सिद्ध व मोहनराम पुत्र भंवराराम सुथार, भंवरनाथ ने पुलिस को बताया 31 जुलाई की रात को गांव के ही ओमनाथ सिद्ध ने भंवरनाथ की ढाणी से 9 हजार नगद व 15 हजार रूपए का मोबाईल एक टूसी सोने की, एक घड़ी, कम्बल सहित पांच किलो घी चोरी करने का आरोप लगाया है।
इसी प्रकार ओमनाथ ने पुलिस को बताया कि 10 हजार रूपए नगद, एक मोबाईल, एक हाथ घड़ी, मोहननाथ सुथार की ढाणी से 15 हजार नगद, एक रखडी, एक मोबाईल आदि चोरी कर भाग गया। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट में बताया गया है कि चोरी करने के बाद भाग रहे ओमनाथ का भंवरनाथ ने पीछा किया तो आरोपी ने कहा कि मेरे पास पिस्तौल है में गोली मार दूंगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।