तीज की निकली सवारी

Teej

हरियाली तीज पर नगर परिषद के द्वारा तीज माता की सवारी शुक्रवार शाम को निकाली गई। उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने सपत्निक तीज माता की पूजा-अर्चना की। तीज की सवारी मुख्यमार्ग से होते हुए नाथो तालाब पंहूची। जहां पर तीज की सवारी का फुल-मालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर सभापति सिकन्दर अली खिलजी, पार्षद श्री राम भामा, प्रतिपक्ष नेता बुद्धिप्रकाश सोनी, लालचंद शर्मा, अखिलेश पारीक, शुभकरण, दिलीप चौधरी, मदनलाल गुलेरिया, राकेश सुगंत सहित पार्षद गण मौजूद थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here