हरियाली तीज पर नगर परिषद के द्वारा तीज माता की सवारी शुक्रवार शाम को निकाली गई। उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने सपत्निक तीज माता की पूजा-अर्चना की। तीज की सवारी मुख्यमार्ग से होते हुए नाथो तालाब पंहूची। जहां पर तीज की सवारी का फुल-मालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर सभापति सिकन्दर अली खिलजी, पार्षद श्री राम भामा, प्रतिपक्ष नेता बुद्धिप्रकाश सोनी, लालचंद शर्मा, अखिलेश पारीक, शुभकरण, दिलीप चौधरी, मदनलाल गुलेरिया, राकेश सुगंत सहित पार्षद गण मौजूद थे।
Bahut khub dhanywad zisaan Ji large raho