राजकीय महाविद्यालय के बी.ए. सैकण्ड ईयर के विद्यार्थियों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर राजनीति विज्ञान की कॉपियों की दोबारा जांच करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि बी.ए. सैकण्ड ईयर की राजनीति विज्ञान की कॉपियों की जांच सही तरीके से नहीं की गई है। एल्फाबेट पी से लेकर वी तक के छात्रों में से 53 छात्रों के जीरों नम्बर दिये गये हैं तथा 36 छात्रों के 10 से कम अंक दिये गये हैं।
ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में छात्र संघ अध्यक्ष विकास सारण, आनन्द माण्डिया, अध्यक्ष पद प्रत्याशी आनन्द पिलानियां, पवन माण्डिया, भरतसिंह, राहूल सर्वा, रामकरण जाट, मांगीलाल, सुरेश सारण, भरतसिंह, मांगीलाल, राजेन्द्र, सोनू प्रजापत, प्रियंका प्रजापत, गिरधारी, भगवानाराम, विकास सोनी, राजूराम, प्रीति भार्गव, मनीषा, पूजा, संध्या, माया, तिलोकचन्द, प्रियंका सहित अनेक छात्र-छात्रायें शामिल थे।