चोरी की अल्टो कार सहित पांच नकबजन गिरफ्तार

sujangarh theft

स्थानीय पुलिस ने चोरी के आरोप में पांच जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक हनुमानसिंह कविया ने बताया कि 11 अगस्त को किरण पत्नी उमरावमल जैन निवासीनी सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि नौ -दस अगस्त की दरम्यानी रात्री को अज्ञात चोरों ने मेरी हवेली का ताला तोडक़र अन्दर प्रवेश कर गैस कटर की सहायता से तिजोरी तोडऩे का प्रयास किया व सामान चोरी कर ले गये। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर मौके से वारदात में काम लिया गया लोहा काटने का गैस कटर मय दो सिलेण्डर मिले। पुलिस अधीक्षक राहूल बारहठ के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक हनुमानसिंह कविया के सुपरविजन में थानाधिकारी भवानीसिंह मय जाप्ता टीम का गठन किया गया।

जिस पर पुलिस टीम को गैस सिलेण्डर के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली। जिनको श्रंखलाबद्ध करने पर पता चला कि जयपुर के दो लडक़े एक अल्टो जेन कार में दो तीन दिन से शहर में घूम रहे हैं। जिनकी सघन तलाश शुरू करने पर शुक्रवार को गोपालपुरा रोड़ पर अल्टो जेन कार में सवार पांच लडक़े मिले। कविया ने बताया कि मनीष पुत्र ओमप्रकाश रावणा राजपूत निवासी लैड़ी पीएस जसवन्तगढ़ हाल विद्याद्यर नगर जयपुर, कानसिंह पुत्र मदनसिंह रावणा राजपूत निवासी लैड़ी पुलिस थाना जसवन्तगढ,़ मुकेश पुत्र भोलाराम कुशवाहा निवासी बयाना भरतपुर, अरशद पुत्र मो. याकूब छींपा निवासी सुजानगढ़ व आसिफ उर्फ टीकू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक अल्टो जेन कार नं. आरजे 14-4 सी5664 को बरामद किया है।

चोरी में काम ली चोरी की कार
पुलिस उपाधीक्षक हनुमानसिंह कविया ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद अल्टो जेन कार चोरी की है। जो जयपुर के बनीपार्क क्षेत्र से चुरा कर मनीष व मुकेश सुजानगढ़ लेकर आये थे। जिसकी चोरी की रिपोर्ट बनीपार्क थाने में दर्ज है। इसके अलावा तीन-चार महीने पहले मोती डूंगरी जयपुर से मनीष ने एक बीट कार व टोंक रोड़ से एक होण्डा सिटी कार चोरी करना बताया है।

शातिक नकबजन है मनीष
पुलिस उपाधीक्षक हनुमानसिंह कविया ने बताया कि आरोपी मनीष पुत्र ओमप्रकाश रावणा राजपूत निवासी लैड़ी पीएस जसवन्तगढ़ हाल विद्याद्यर नगर जयपुर आला दर्जे का नकबजन व वाहन चोर एवं बदमाश प्रवृति का है। जिसके विरूद्ध जयपुर व जोधपुर में कुल 23 प्रकरण दर्ज है। जिनमें से 16 प्रकरण वाहन चोरी के दर्ज है। मनीष चार-पांच माह पहले ही जोधपुर जेल से जमानत पर आया है और पिछले चार-पांच महीनों से विद्याद्यर नगर जयपुर में रह रहा है।

जयपुर में ली थी लोहा काटने की ट्रैंनिंग
पुलिस उपाधीक्षक हनुमानसिंह कविया ने बताया कि आरोपी मनीष ने अपने आपको आईटीआई का छात्र बताते हुए जयपुर के चांदपोल में लोहा काटने की ट्रैनिंग ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here