नगरपरिषद की साधारण सभा की बैठक सभापति सिकन्दर अली खिलजी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभापति सिकन्दर अली खिलजी के 23 अगस्त से 16 अक्टूबर तक हज यात्रा पर जाने पर सदन द्वारा उनकी 55 दिन की छुट्टी मंजूर करने एवं उपसभापति बाबूलाल कुलदीप को सभापति का कार्यभार सौंपने के प्रस्ताव को बहुमत के आधार पर मंजूरी दी गई। छुट्टी एवं कार्यभार स्थानान्तरण के प्रस्ताव पर भाजपा के पार्षद एड. श्यामनारायण राठी ने एजेण्डे में लिखे बिन्दू पर आपत्ती जताते हुए कहा कि नगरपरिषद का एक वर्ष कार्यकाल शुन्य रहा है।
इसमें सफाई व्यवस्था चौपट हो गई तथा सार्वजनिक रोशनी की पचास प्रतिशत लाइटें बंद पड़ी है। पार्षद इकबाल खान ने कहा कि आपके दस वर्ष के कार्यकाल से ये एक वर्ष का कार्यकाल बेहतर है। सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने सदन को बताया कि एक वर्ष के दौरान परिषद में पदों के रिक्त होने के बावजूद काम करने का प्रयास किया गया है। खिलजी ने कहा कि परिषद में एक्सईएन, एईएन व जेईएन के पद होने चाहिये, लेकिन हमारे पास केवल जेईएन का पद ही स्वीकृत है और उसमें भी पूरे साल में केवल 57 दिन जेईएन हमें मिला है। सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए एसआई के पांच पद होने चाहिये, लेकिन हमारे पास एक भी एसआई नहीं है। खिलजी ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में काम के लिए दो लाख रूपये प्रति वार्ड स्वीकृत किये गये। लेकिन अधिकारियों के नहीं होने से अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है।
इस पर पार्षद गणेश मण्डावरिया ने कहा कि उनके वार्ड में कार्यों के लिए अभी तक ठेकेदार को वर्क ऑर्डर नहीं दिया गया है। बैठक में अमृत योजना के तहत सीवरेज व वाटर सप्लाई की डीपीआर बनने के लिए बजट प्रस्ताव में संशोधन कर पचास लाख की जगह एक करोड़ बीस लाख रूपये के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंंजूरी दी गई। बैठक में आयुक्त देवीलाल बोचल्या सहित पार्षद श्यामलाल गोयल, मो. मुंशी, मधु बागरेचा, अमित मारोठिया, परवीन बानो, लालचन्द शर्मा, श्रीराम भामा, इकबाल खान, नेता प्रतिपक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, पवन चितलांगिया, एड. श्यामनारायण राठी तनसुख प्रजापत, गणेश मण्डावरिया, निर्दलीय पार्षद राजेन्द्र गिडिय़ा, प्रदीपसिंह सहित सभी पार्षद उपस्थित थे।
कुलदीप का स्वागत
सभापति सिकन्दर अली खिलजी के हज यात्रा पर जाने के कारण सभापति बने उपसभापति बाबूलाल कुलदीप का कार्यकर्ताओं ने साफा बांधकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। कुलदीप के आवास के बाहर पटाखे चलाकर खुशी का इजहार किया गया। इस अवसर पर श्रवण सियोता, बंटी लाखन, अजय ढ़ेनवाल, प्रेमराज हठवाल, मनमोहन सियोता, प्रदीप सियोता, प्रदेश सियोता, नथमल सियोता, सन्तोष सियोता, हिमालय सियोता, हबीब व्यापारी, फारूक भुट्टा,बिलाल भुट्टा, हाजी इलियास, हाजी याकूब, हाजी शौकत, हबीब व्यापारी, मोहनलाल फलवाडिय़ा, ऋषिराज फलवाडिय़ा, मोहनलाल पटवारी, भगत मण्डावरिया, बालचन्द सहित अनेक कार्यकर्ताओं एवं समाज के गणमान्यजनों ने सभापति का पदभार सम्भालने पर बाबूलाल कुलदीप का स्वागत किया।
कुलदीप जी अब आपके पास मौका है,सुजानगढ़ वासियो के दिलों को जीतने का।अच्छा काम करके लोगो को दिखाएँ,सड़के,यातायात,रोशनी व्यवस्था सुचारू रूप से करवाये।
देखते है आप इन 55 दिनों में क्या क्या प्रस्ताव पास करवाते है।
एक इसी गांव वासी की कलम से।
We have already complaints to Mr. Sikander ali against Street mantainens. .in prabhat nagar ward number :-3..but still waiting for correction. .will do something Mr. Kuldeep
Yaa write sir..