
पर्यूषण पर्व के प्रथम दिन खाद्य संयम दिवस पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए मुनिश्री जम्बूकुमार ने बताया कि खान-पान पर संयम रखने से आने वाली काफी बिमारियों से निजात मिल सकती है। भोजन की प्रवृति बताते हुए मुनिश्री ने रात्री में भोजन नहीं कर पानी का उपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम के आरम्भ में महिला मण्डल की सदस्याओं द्वारा मंगलाचरण किया गया। प्रदीप बैद ने गीत की प्रस्तुति दी। उक्त जानकारी श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा के मंत्री अजय चौरडिय़ा ने दी।