
सुजानगढ़ शहर के वार्ड न. 40 में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण बाढ़ के हालात हो गए इसी वार्ड की गली न.5 में बरसात का पानी और घरो के पानी के कारण पूरी गली पानी से भर गयी । घर से निकलना मुश्किल हो गया ह नगरपालिका व् वार्ड पार्षद को वार्ड के हालात बताने के बावजूद बी कोई निदान नही हुआ । बीजेपी की केंद्र और राज्य में सरकार तथा सुजानगढ़ से बीजेपी कइ विधायक खेमाराम जी मेघवाल को बी वार्ड 40 के पानी की निकासी के लिए बताया गया पर विधायक साहब चुनाव जितने के बाद मोहल्ले में आये ही नही ग्राम भोजलाई जिनरासर बड़ाबर का रास्ता यही होने के कारण गांव से आने वाले लोगो को और वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक महोदय को कहने पर नाला बनाया गया जिससे परेशानी और बी बढ़ गयी नाले को भोजलाई चोराहे तक बनाया गया जिससे पानी वहा इकठ्ठा होने लगा चोराहे से आगे पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नही की वार्ड न. 40 के पार्षद गणेश मण्डावरिया जी को कहने पर बी मोहले से पानी के निकासी का कोई निदान नही हुआ
Yanha ke halat dekhe to Sujangarh ka sabse pichda ward h