लाडनूं पुलिस ने हिस्ट्रीशिटर भरतिया के कार्यालय की ली तलाशी

sujangarh

लाडंनू पुलिस बुधवार को धोखाधडी के आरोप में गिरफ्तार सुजानगढ़ थाने के हिस्ट्रीशिटर निर्मल भरतिया को सुजानगढ लेकर आई । लांडनू थानाधिकारी नागरमल कुमावत ने बताया कि निर्मल भरतिया का सुजानगढ स्थित कार्यालय की जिसकी सघन तलाशी ली गई ।लाडनूं पुलिस को तलाशी के दौरान किसी प्रकार की सफलता नही मिली। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लाडनंू पुलिस थाने में दो साल पहले गांव निम्बी जोधा निवासी हाजी इब्राहिम खाँ को सुजानगढ निवासी हिस्ट्रीशिटर निर्मल भरतिया ने खानपुर सरहद पर स्थित 190 बीघा 17 बिस्वा जमीन में पांच बीघा जमीन बेचने का झांसा दिया ।

सौदा करीब एक करोड़ 60 लाख रूपए में तय हुआ। पहली किस्त के तौर पर आरोपित ने 25 लाख रूपए ले लिए। बाद में पिड़ीत को जमीन के विवादित होने की जानकारी मिली। आरोपित ने विवाद सुलझाने का झांसा देकर चार लाख रूपए और ऐंठ लिए।इसके बावजुद जमीन उसके नाम नही हो पाई। बाद में पिड़ीत के रूपयों का तकाजा करने पर टालमटोल करता रहा। आरोपित निर्मल भरतिया सीताराम चौधरी गोलीकाण्ड सहित अपहरण के मामलें में भी जेल जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here