जीवेम् प्रबंधित ओसवाल स्कूल में आज छात्र परिषद कार्यकारिणी का गठन किया गया। सेवानिवृत अति. पुलिस अधीक्षक राजेश स्वामी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में यंग्स क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा व राजेश सुन्दरिया विशिष्ट अतिथि थे। कैप्टन को दीपशिखा को मुख्य अतिथि ने बैज धारण कर पद की शपथ दिलाई। छात्र परिषद में वॉइस कैप्टन सचिन गुर्जर, स्पोर्टस कैप्टन दर्शन जैन को गिरधर शर्मा ने, नैप्च्यून लीडर रूपाराम माली, मरकरी हाऊस लीडर मानव माटोलिया, ज्युपीटर हाऊस लीडर निरमा खिलेरी, वीनस हाऊस लीडर कृतिका शर्मा को राजेश सुन्दरिया ने बैज धारण कर पद की शपथ दिलवाई।
इसके साथ सभी हाउस के डिप्टी लीडर व कक्षा मोनीटर ने भी शपथ ली। नव निर्मित कार्यकारिणी ने मार्चपास्ट कर विद्यालय ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रमों की श्रंखला में छात्र-छात्राओं ने नृत्य, ड्रामा व कविता के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अतिथियों ने छात्र छात्राओं को संम्बोधित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के अध्यापक मो. राशिद शेख के नेत्तृव में हुआ। प्राचार्य सुकेश पचौरी ने छात्र-परिषद को उनके दायित्वों से परिचय कराया और बताया कि यह कार्यकारिणी सत्र 2016-2017 में अपना कार्य करेगी । कार्यक्रम का संचालन विष्णुदत शर्मा ने किया।