श्री बालाजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में फेयरवेल पार्टी

Sri Balaji College of Nursing

श्री बालाजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। फेयरवेल पार्टी में बीएससी पासआऊट एवं जीएनएम पासआऊट छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। निदेशक पी.आर. चन्देलिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएमएचओ डा. अजय चौधरी, विशिष्ट अतिथि नर्सिंग सुपरीडेन्ट छोटूराम, प्राचार्य हरीराम बुरडक़ ने अपने विचार व्यक्त किये। फेयरवेल पार्टी में मि. फेयरवेल जयप्रकाश एवं मिस फेयरवेल अनुराधा जाखड़ चूनी गई। कार्यक्रम में महेन्द्रसिंह राव, अभिषेक बुगालिया, आनन्द भास्कर, अनिल रॉय, राजेन्द्र रणवां, मनीषा प्रजापत, संजू खीचड़ व शंकरलाल सारस्वत उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here