सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में नवागतुकों छात्राओं के महाविद्यालय में प्रवेश करने पर स्वागत किया। आयोजित कार्यक्रम के तहत पूर्व छात्राओं द्वारा नृत्य तथा संगीत की विभिन्न व आकर्षक प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम का प्रारम्भ सचिव प्रहलादराय शर्मा ,प्राचार्य सी पी जोशी उपप्राचार्य प्रेम नेहरा, जय श्री सेठिया, सुधीर शर्मा, रविशंकर व्यास ने गणेश प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया । नव आगुन्तक छात्राओं ने मनोरंजन व सीख हेतु एक नाटक मंचन की शानदार प्रस्तुति देकर नारी शिक्षा को बढावा देने का संदेश दिया ।
Comment:।।धर्म के नाम पर पाखंड ओर पाप।।
अयोध्या – बुजुर्गों से सुना था कि लोग धर्म और इज्जत कमाने के लिए तीर्थों में जाते हैं । लेकिन आज की ताजा खबर है कि हमारे ही गाँव (पारेवड़ा) के ऐक शख्स ने तीर्थ जाने के नाम पर अयोध्या मे किया ऐसा गंदा काम कि अपनी पीढ़ियों का नाम रोशन कर दिया । गंदा काम करते हुए पाया तो अयोध्या पुलिस पकड़ कर ले गईं ओर तीन दिनों से जैल की हवा खा रहा है। इस आदमी को तो चुल्लू भर पानी मे डूब के मरना चाहिए ।
Comment:zishan bhati ji aap is news ki puri details nikal k apni news banaye aur ho sake to news paper me bhi de.
Comment:उम्र साठ साल की दिल 16 साल का