
अखिल भारतीय नारायणी धाम ट्रस्ट महासभा द्वारा क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े समाजसेवी शंकर सामरिया का समारोहपूर्वक सम्मान किया गया। महासभा के मीडिया प्रभारी शीशराम खासपुरिया ने सामरिया को प्रतीक चिह्न एवं अभिनंदन पत्र प्रदान कर दीर्घ समय से उनके द्वारा प्रदत्त सुफलदायी सेवाओं की प्रशंसा की। लाडनूं के लेखक जीतमल टाक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सामरिया को यह सम्मान प्रदान किया गया। मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष घनश्याम नाथ कच्छावा ने आयोजकीय पृष्ठभूमि को रेखांकित किया। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।