
पेंशनर समाज के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाडिय़ा ने संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग को पत्र प्रेषित कर सुजानगढ़ में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय खोलने की मांग की है। चूरू में बढ़ते प्रशासनिक दबाव एवं राजस्व मामलों के जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप निस्तारण नहीं होने का हवाला देते हुए फलवाडिय़ा ने पत्र में लिखा है कि सुजानगढ़ व बीदासर में एसडीएम में होने के कारण प्रशासनिक एवं राजस्व मामलों के निस्तारण सम्बधी कार्यों की प्रभावी मॉनीटरिंग के लिए एडीएम का पद होना आवश्यक है।