गौ रक्षा क्रान्ति की बैठक प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र भार्गव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ने गौ रक्षकों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणी की निन्दा करते हुए गायों की स्थिति पर चिन्ता जताते हुए राज्य की हिंगोनिया गौशाला में हुई गायों की मौत के लिए राज्य व केन्द्र सरकार की उदासीन मानसिकता को जिम्मेदार बताया। भार्गव ने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे गांधी चौक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के पुतलों का दहन किया जायेगा। बैठक में शंकर माली, राजूसिंह, सुमित सैनी, अर्जुन भार्गव, कमलकुमार, अजय, गोपाल, तिलोक मेघवाल, गंगाधर, राजेश, अमरसिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Good