बागड़ा समाज सेवा समिति की ओर से रविवार को प्रतिभा व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन दो चरणो में हुआ। प्रथम चरण में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष बद्रीनारायण पतालिया थे, जबकि अध्यक्षता मुम्बई प्रवासी उद्यमी महेश बोहरा ने की। पतालिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि जरूरतमंद पढऩे व प्रतियोगिता तैयारी करने वालो के लिए जयपुर में एक भवन की व्यवस्था जल्द ही की जाएगी। उन्होनें कहा कि समाज में सकारात्मक सोच से ही आगे बढ़ा जा सकता है। पतालिया ने समारोह व शिक्षा निधी के लिए 51 हजार रुपए देने की घोषणा की।
अध्यक्षीय उद्बोधन में बोहरा ने शिक्षा निधी के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर सूरत प्रवासी परमेश्वरलाल चौधरी ने 21 हजार रुपए, कसूम्बी के गणपतराम पतालिया ने 51 हजार रुपए, हनुमानमल पदान ने 31 हजार रुपए, जसवन्तगढ़ के लक्ष्मीनारायण बागड़ा व जयपुर के सूरजमल ने 21-21 हजार रुपए, रतलाम के सुनील पतालिया ने 21 हजार रुपए, कौशल बागड़ा ने 11 हजार रुपए देने की घोषणा की।
विशिष्ट अतिथि परमेश्वरलाल चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुलाबचन्द पतालिया, परबतसर के जसाराम खौज का अशोक खोज, नानगराम बच्छेरा, दामोदरलाल बूरा, स्थानीय अध्यक्ष मनोहरलाल बाड़ीवाल, कुन्दनमल बोहरा, ओमप्रकाश बच्छेरा, कोषाध्यक्ष सांवरमल बच्छेरा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश लाम्बा, हीरालाल मोगरा ने पुष्पमाला, शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। अतिथियों ने करीब सात दर्जन शैक्षिक, खेल, सांस्कृतिक, वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दो भामाशाहों को स्मृति चिन्ह दिए गए। संचालन गौतम बूरा ने किया। समारोह गणेश वंदना से शुरु हुआ।