17 प्रकरणों से छ: लाख से अधिक की वसूली

Recovery

य परिसर में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार बैंक प्रकरण से सम्बन्धित मामलों की राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्यामकुमार व्यास, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट अजीतसिंह राठौड़ द्वारा अध्यक्षता की गई। लोक अदालत में निस्तारित होने योग्य मामलों के पक्षकारों को नोटिस जारी कर बैंक के प्राधिकृत अधिकारियों के साथ लोग अदालत के पूर्व बैठक आयोजित कर उपस्थित पक्षकारों के मध्य आपसी समझाईश से सुलह का प्रयास किया गया।

लोक अदालत में एसीजेएम की अध्यक्षता वाली बैंच में प्रि-लीटीगेशन के चार प्रकरण द्वारा बासठ हजार रूपये की वसूली की गई तथा 138 एन.आई. एक्ट के चार प्रकरणों से पांच लाख पैंतीस हजार तीन सौ बावन रूपये की वसूली हुई। इसी प्रकार सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता वाली द्वितीय बैंच में अन्य वसूली के दो प्रकरण में 11 हजार चार सौ रूपये व प्रि-लीटीगेशन के सात प्रकरणों द्वारा अठाईस हजार पांच सौ रूपये की वसूली हुई। लोक अदालत में कार्यकर्ता घनश्यामनाथ कच्छावा, अधिवक्ता बुद्धिप्रकाश प्रजापत, जगवीर गोदारा सहित विभाग के विमल कुमार मिश्रा, प्रेमकिशोर चौहान, महबूब अली, मूलचन्द बंसल लोक अदालत को सफल बनाने में योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here