बारिश का दौर लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। सोमवार सुबह से ही दिन भर रूक-रूक कर कभी तेज तो कभी धीमी बरसात होती रही। दिन भर बारिश होने से लोग घरों में ही रहे तथा बाजार में अघोषित कफ्र्यू से लगा रहा। पूरे दिन बरसात होने के कारण शहर के मुख्य बाजारों सहित गली मौहल्लों में बरसात का पानी भर गया। जिसकी देर शाम तक धीरे-धीरे निकासी होती रही। दिन भर की बारिश से गांधी चौक, नलिया बास, वाल्मिकी बस्ती, दुलियां बास, होली धोरा सहित शहर के नीचले इलाकों में पानी भर गया।
जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। होली धोरा में समाज कल्याण छात्रावास एवं उसके आस-पास के घरों में पानी भर गया। मौहल्ले के गफ्फार खां, अनवर पुत्र रूस्तम खां, पप्पू पुत्र दाऊद खां सहित करीब आधा दर्जन घरों एवं समाज कल्याण छात्रावास के मुख्य दरवाजे के सामने आम रास्ते पर दो से ढ़ाई फु ट पानी का भराव होने से आवागमन बाधित हो गया। दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद भी पानी निकासी नहीं होने के कारण पार्षद परवीन बानो के पति मो. सफी खान की सूचना पर कार्यवाहक सभापति बाबूलाल कुलदीप, आयुक्त देवीलाल बोचल्या, महावीर जांगीड़, जेईएन आदि मौके पर पंहूचे।
पार्षद प्रतिनिधि मो. सफी व पार्षद इकबाल खान ने आठ इंची पाईप लाईन के खराब फुटवाल को बदलने तथा पम्प हाऊस में रखे नये पम्प को पाईप लाईन से जोडऩे की मांग की। जिस पर महावीर जांगीड़ से मंगलवार को पाईप लाईन को पम्प से जोडऩे का आश्वासन दिया। आयुक्त व कार्यवाहक सभापति ने समाज कल्याण छात्रावास के पीछे जलाल खां की दुकान के पास एक और पम्प रखवा कर पानी निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था करने तुरन्त ही शुरू करवा दी।
शाबाश सफी मोहम्मद हर बार 100%