हरियाली अमावस्या पर किया पौद्यारोपण

Planting greeneryश्री खाण्डल विप्र समिति अध्यक्ष रामवतार मंगलहारा की अध्यक्षता में दुलियां बास स्थित परशुराम गार्डन में हरियाली अमावस्या पर पौद्यारोपण किया गया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक वैद्य भंवरलाल काछवाल, भगवतीप्रसाद नवहाल, जगदीश प्रसाद जोशी, नेमीचन्द माटोलिया, प्रहलादनारायण माटोलिया, मधुसूदन माटोलिया, हरिप्रसाद चोटिया, राजेश चोटिया, परमानन्द चोटिया, युवा मण्डल अध्यक्ष विनय माटोलिया, संरक्षक अनूप झिकनाडिय़ा, अशोक चोटिया, विकास जोशी, विवेक काछवाल, पवन जोशी, विश्वदीपक काछवाल, समीर जोशी, रूपेश काछवाल, निखिल सुन्दरिया, मुरली चोटिया सहित खाण्डल समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।

इसी प्रकार पथिक सेवा आश्रम संस्था परिसर में हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में किसान चेतना दिवस मनाते हुए पौधारोपण किया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में पथिक सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने कहा कि सन् 1915 में आज ही के दिन विश्व प्रसिद्ध सफ ल अहिंसक किसान आंदोलन महान क्रांतिकारी विजयसिंह पथिक द्वारा बिजोलिया में किया गया था। पोसवाल ने कहा कि पथिक ने देशी रजवाड़ों द्वारा किये जाने वाले अन्याय के खिलाफ  आवाज उठाकर किसानों का संरक्षण किया। पोसवाल ने कहा कि पथिकजी का बिजोलिया आंदोलन इतना जबरदस्त था कि सरकार को किसानों के बीच जाकर उनकी मांगे माननी पड़ी।Planting greenery Sujangarhकार्यक्रम में चाड़वास सरपंच कांता गोदारा, प्रो. पी.एल. मीणा, किसान नारायण गुर्जर, सांवरमल पीपलवा, संस्था के कोषाध्यक्ष गोपाल गुर्जर, समाजसेवी रामदेव गोदारा आदि ने संस्था परिसर में पौधारोपण कर पथिकजी के सिद्धांतों को आत्मसात करने की बात कही। कार्यक्रम में मूलचंद गुर्जर, कालूराम गुर्जर, संगठन के जिलाध्यक्ष शेरसिंह धाभााई, तहसील अध्यक्ष मनीष गोठडिय़ा, पार्षद महावीर जांगिड़ सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here