फोटोग्राफी के जनक एलजेम दाग्यूरे के जन्म दिवस पर कल 19 अगस्त को सुजलांचल क्षेत्र के फोटोग्राफर्स के संगठन दाग्यूरे फोटोग्राफर्स समिति के तत्वाधान में विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जायेगा। निकटवर्ती ठरड़ा में आयोजित होने कार्यक्रम में नूतन शर्मा, मुनेन्द्र जोशी, आलोक शर्मा, भंवरनाथ सिद्ध व देवीसिंह सोनी आदि पांच वरिष्ठ फोटोग्राफर्स को सम्मानित किया जायेगा। उक्त जानकारी समिति के मंत्री दीपक भोजक ने दी।