भादवे में सावन के ळोर चल रहे हैं। दो दिन की तेज गर्मी एवं उमस के बाद रविवार को इन्द्र देव मेहरबां हुए। दोपहर बाद से ही रूक रूक हो रही तेज बारिश ने सुजानगढ़ एवं आस-पास के क्षेत्रवासियों को भिगो दिया। बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे, वहीं लोगों ने भी प्रसन्नता जाहिर की।
कुण्डों में पानी लेने के लिए सावन में तेज बारिश को तरसे सुजानगढ़ वासियों पर रविवार को इन्द्रदेव पूरी तरह से मेहरबान थे। दोपहर करीब 12 बजे और उसके बाद शाम 6 व रात पौने आठ बजे के करीब आई बरसात से शहर के गांधी चौक, हरिजन बस्ती, नलिया बास, दुलियां बास सहित नीचले इलाकों में पानी भर गया। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।