कान्धलसर में उज्जवला योजना के साथ ही कई समस्या से रूबरू हुए विधायक

MLA Kemaram Meghwal

कान्धलसर गांव के करणी माता मन्दिर के पास करणी माता ग्रुप कान्धलसर के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें विधायक खेमाराम मेघवाल, भाजपा देहात अध्यक्ष महावीर सिंह, भाजयुमो देहात अध्यक्ष मनोज ढाका, प्रभूसिंह व मांगुसिंह, पंचायत समिति सदस्य मीनाकंवर उपस्थित थे। विधायक ने सरकारी योजना को जनजन तक पहुंचाने की बात कहते हुए उज्जवला योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर मीना कंवर के प्रयासों से 61 महिलाओं को नि शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये गये।

इस अवसर पर विधायक ने गांव में मां नागणेचा ई मित्र केन्द्र का उदघाटन किया। भगवानसिंह ने गांव की बिजली व पानी की समस्या रखते हुए शीघ्र समाधान करवाने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में रूपसिंह, भवरसिंह, प्रभुसिंह, भगवानसिंह, सादुलसिंह, भवानीसिंह, नेमाराम नाई, कल्याणसिंह, किसननाथ, लालबहादूरसिंह सहित आसपास के 10 गांवों के लोगों एवं कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर अपनी समस्या रखी। जिस पर विधायक ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। अन्त में श्री करणी माता ग्रुप कान्धलसर ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

रिक्त पद भरने की मांग- रणवीरसिंह ने गांव की स्कूल में 16 में से 13 पद रिक्त की बात बताई जिस कारण से गांव के बच्चों की पढाई चौपट हो रही है समय रहते अध्यापक नही लगाने पर धरने व तालाबंदी की चेतावनी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here