कस्बे के मन्दिरों में कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई। दुलियां बास स्थित सिद्ध श्री संकटमोचन हनुमान मन्दिर में गुरूवार को जन्माष्टमी के अवसर पर मन्दिर में आर्कषक सजावट की गई। दोपहर बाद से ही देर रात कृष्ण जन्म तक मन्दिर में भजन-कीर्तन होता रहा। जिसमें अनेक श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दी। रात को कृष्ण जन्म के बाद भगवान की प्रकटोत्सव की आरती की गई।
उसके पश्चात भगवान का अभिषेक किया गया। तत्पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इसी प्रकार भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया के नेतृत्व में राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में नवजात शिशुओं को ड्रेस तथा प्रसुताओं को फल वितरण किया गया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रभा सोनी, राधा प्रजापत, सुमन सामरिया, अरूणा, शांति, प्रियंका, सरोज सहित अनेक कार्यकर्ता एवं चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित था।