
कलयुगी पति ने अपनी पत्नी पर कस्सी से वार कर बेहरमी से सिर कुचलकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । सांडवा थानान्र्तगत ग्राम गेड़ाप की रोही में रहने वाले गजानंद शर्मा ने शुक्रवार शाम को अपनी पत्नी मोनिका (25) को कस्सी से वार कर निर्मम हत्या कर दी। पड़ोसी खेत मालिक को घटना की जानकारी मिलने पर उसने गांव के लोगों को सूचना दी। पूर्व सरपंच ने पुलिस को घटना की सूचना दी। उसने पुलिस को बताया कि एक महिला की लाश खेत में पडी है जिसकी सूचना पर थानाधिकारी रामेश्वरलाल विश्रोई मौके पर पहँुच कर लाश को कब्जे लिया।
थानाधिकारी रामेश्वरलाल विश्रोई ने बताया कि गेड़ाप निवासी गजानंद पारीक व उसकी पत्नी मोनिका शुक्रवार को खेत में थे। इस दौरान किसी बात को लेकर अनबन हो गई और आरोपित गजानंद ने उस पर कस्सी से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणो का खुलासा नही हुआ है और पुलिस आरोपित गजानंद की तलाश शुरू दी। वही दूसरी और पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया है। पुलिस ने मृतका का शव उसके ससुर को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतका मोनिका महाराष्ट्र की रहने वाली है उसके ढाई वर्षीय बेटा भी है । सांडवा थानाप्रभारी रामेश्वरलाल ने गजानंद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।