कस्बे में स्वाधीनता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। श्री दिगम्बर जैन उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विमल पाटनी, मुख्य अतिथि पारसमल बगड़ा, विशिष्ट अतिथि सोहनलाल बगड़ा व व्यवस्थापक महावीर पाटनी ने ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी तथा व्यायाम प्रदर्शन व परेड की। प्रधानाध्यापक महेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार यंग्स क्लब में अयूब खां ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुन्नालाल प्रजापत, गिरधर शर्मा, हाजी मोहम्मद, निर्मल बोकडिय़ा आदि उपस्थित थे।
इसी प्रकार बाल भारती इन्टरनेशनल स्कूल में साहित्यकार घनश्यामनाथ कच्छावा एवं यंग्स क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने ध्वजारोहण किया। संस्था प्रधान मधु शेखावत व निदेशक भागीरथमल पचार ने आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार इन्दिरा बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय में सूर्य भगवान मन्दिर माली समाज के अध्यक्ष बाबूलाल टाक, सूर्यप्रकाश मावतवाल ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीनारायण रेवाड़, विक्रमसिंह चौबदार, भंवरलाल पंवार, सुखदेव सांखला, चम्पालाल सांखला व आलोक शर्मा थे। संस्था प्रधान आदूराम सैनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन नवरतनमल प्रजापत व नारायण प्रसाद वर्मा ने किया। इसी प्रकार मानव सेवा संस्थान में समन्वयक माणकचन्द सराफ व शेखावाटी सैनी समाज के अध्यक्ष विक्रमसिंह चौबदार ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार राजकीय चौरडिय़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक भंवरलाल डूडी ने ध्वजारोहण किया।
इसी प्रकार जीवेम् समूह द्वारा प्रबन्धित ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में पार्षद राजेन्द्र गिडिय़ा, संजय भूतोडिय़ा, राजेश कोठारी व निर्मल भूतोडिय़ा ने ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। प्रधानाचार्य सुकेश पचौरी ने आभार व्यक्त किया। संचालन हिमाद्री सोनी व दीपशिखा ने किया। इसी प्रकार राजकीय करवा विद्यालय में भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष यशोदा माटोलिया द्वारा विद्यार्थियों को लड्डू वितरित किये गये। संस्था प्रधान सोहनलाल टाक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पुछे गये। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शोभाग कंवर, जिला मंत्री अंतिमा राठौड़, पार्षद संगीता चौधरी मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रभा सोनी, सुमन सांभरिया, गोपाल, हरिशचन्द्र आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत मीना रघुवानी, सुमित्रा रतावा, सुमन सैनी, बबिता शर्मा ने किया। निर्मल कटारिया, दीप्तेश शर्मा, हिमांशु आदि उपस्थित थे। संचालन जयप्रकाश शर्मा ने किया।