जिला अंधता निवारण समिति चूरू एवं बैजनाथ गाड़ोदिया चैरिटेबल ट्रस्ट व राजस्थान मेडीकल रिलीफ सोसायटी के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र व दंत रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का समापन बुधवार को हुआ। नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मधु जैन, डा. अनिल चावला, डा. दिनेश शर्मा ने 243 रोगियों की जांच करके 70 रोगियों के लैंस प्रत्यारोपण किये गये।
दंत रोग विशेषज्ञ डा. वीणा रांकावत ने 41 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया। शिविर को सफल बनाने में प्रेम जोशी, शंकरलाल गोयनका, गोपाल प्रजापत, कैलाशचन्द्र टेलर, आलोक शर्मा, जितेन्द्र चोटिया, मालचन्द प्रजापत, रवि सिंधी, शांति चायल, गौरीशंकर ने सहयोग किया।