
नया बास स्थित शिव शक्ति मंदिर के 23वें वार्षिकोत्सव पर पथिक सेवाश्रम संस्था द्वारा होनहार विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। उपसभापति बाबूलाल कुलदीप के मुख्य आतिथ्य एवं संगठन के जिला अध्यक्ष शेरसिंह धाभाई की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चाड़वास सरपंच कान्तादेवी गोदारा, पत्रकार विनोद लाटा थे।
कार्यक्रम 30 होनहार विद्यार्थियों सहित राकेश गुर्जर, शिवभगवान, सुरेश व पीथाराम का राजस्थान पुलिस व सेना में चयन होने पर प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। शिक्षाविद् रतन सैन का शिक्षा जागृति हेतू शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। रात्रि में घेवरचन्द एण्ड पार्टी नागौर द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए आभार व्यक्त किया।