भारतीय जीवन बीमा निगम के उत्तर क्षेत्र नई दिल्ली के क्षेत्रीय प्रबंधक हेमन्त भार्गव ने सालासर बालाजी के दर्शन किये और सपत्त्निक बालाजी के धोक लगाई। मन्दिर में अमित पुजारी ने पूजा अर्चना करवाई। भार्गव ने बालाजी के धोक लगाकर सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर पुजारी परिवार द्वारा भार्गव एवं उनकी पत्नी का शॉल ओढ़ाकर एवं सालासर बालाजी की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम बीकानेर के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक सुधांशु मोहन मिश्र ‘आलोक’ , विपणन प्रबंधक संजय कुशवाहा, शाखा प्रबन्धक के.के. सोनी, प्रशासनिक अधिकारी संजीव गुप्ता उपस्थित थे। इससे पूर्व जोधपुर से सालासर आते समय गणेश मन्दिर के पास क्षेत्रीय प्रबंधक हेमन्त भार्गव का शाखा प्रबंधक के.के. सोनी, प्रशासनिक अधिकारी संजीव गुप्ता सहित सभी स्टाफ सदस्य एवं विकास अधिकारियों ने अभिकर्ताओं सहित भार्गव का माल्यार्पण कर स्वागत किया। श्रीमती भार्गव का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। अभिकर्ताओं की ओर से भार्गव के स्वागत में जगह-जगह तोरण द्वार लगाये गये।