स्वास्थय परीक्षण शिविर में 178 व्यक्तियों ने लिया परिक्षण

Health check-up camp

स्थानीय प्रतापमल बगडिय़ा संस्कृत विद्यालय प्रागंण में आयोजित स्वास्थय परीक्षण एंवम् जागरूकता शिविर में एक सौ अठतर व्यक्तियों का स्वास्थय परिक्षण किया गया व चिकित्सा परामर्श दिया गया। सुजानगढ़ नागरिक परिषद कोलकत्ता की स्थानीय शाखा द्वारा आयोजित शिविर में जनता औषधालय में सेवा प्रदान कर रहें वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक वैद्य घेंवरचंद गुर्जर का सम्मान किया गया।

शिविर का उद्घाटन सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने किया। शिविर में डॉ.एस.एन.सक्सेना और डॉ.योगिता सक्सेना ने शिविर में अपनी शेवाएँ प्रदान की। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत फूल सिंह मीणा,रिछपाल बुनकर,तेजाराम प्रजापत,सुधीर सामरिया,धनश्याम नाथ कच्छावा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here