घर -घर में लगाई गोगा जी महाराज के धोक

Goga Ji Maharaj

लोकदेवता गोगा जी महाराज का परम्परागत त्योंहार हर्र्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। शहर की विभिन्न बस्तियों में स्थित गोगा मेड़ी में शुक्रवार को वार्षिक मेला भरा गया। गोगा मेड़ी पर गोगा जी महाराज के भक्तों ने ढोल झीझियां, नगारों की धुन पर नृत्य कर गोगा जी महाराज को रिझाया। गुरूवार रात्री को पीसीबी स्कूल के पीछे स्थित गोगा मेडी पर रतनगढ के कलाकार बाबुलाल एण्ड पार्टी ने भजनों की शानदार प्रस्तुतियां देकर श्रोताओ को भाव विभोर कर दिया।

गोगा मेड़ी नव युवक मंडल के अध्यक्ष श्रवण कुमार नाई ने बताया कि आयोजित वार्षिक मेले में हजारों भक्तों ने गोगाजी महाराज के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। गांधी बस्ती, लाडनूं रोड़, दुलियां बास स्थित गोगा मेड़ी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गए । विशाल भजन संध्या में कलाकारों ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। शुक्रवार को घर घर में गोगाजी महाराज की पूजा की गई और गोगामेडी पर जाकर गोगाजी महाराज के दर्शन किये और प्रसाद चढाया। मेले के दौरान पुलिस प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here