चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बे की विभिन्न दुकानों से घी के तीन सैम्पल लिये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल बाजिया व नागरमल ढ़ाका ने विनायक ट्रैडिग़ कम्पनी, बजरंग ट्रैडिंग कम्पनी व हनुमान ट्रैडिंग कम्पनी से श्रीसरस, माखन भोग व कुबेर ब्राण्ड घी के सैम्पल लिये।