सुमित व पूजा का गौड़ समाज ने किया सम्मान

Gaur communityगौड़ समाज के दिनेश शर्मा के पुत्र सुमित शर्मा के सी.ए. बनने एवं पूजा शर्मा के नेट जेआरएफ में सफलता प्राप्त करने पर गौड़ विप्र सम्मेलन द्वारा सम्मान किया गया। सम्मेलन अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण के नेतृत्व में उपाध्यक्ष हरिश शर्मा, मंत्री अशोक कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष निरंजन शर्मा, सांस्कृतिक नागेश कौशिक, संरक्षक नथमल इन्दौरिया, मोहनलाल धरड़, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, एड. राहूलदेव शर्मा, विश्वदीपक उपाध्याय, पुरूषोतम मिश्रा, परमानन्द शर्मा, राकेश शर्मा ने सी.ए. सुमित शर्मा व नेट जेआरएफ पूजा शर्मा का स्वागत एवं सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here