
गबन की आरोपी चाड़वास की पूर्व सरपंच नानीदेवी ने मंगलवार को एसीजेएम न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण के बाद आरोपी पूर्व सरपंच की ओर से न्यायालय में जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसे न्यायालय ने खारिज करते हुए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये। ज्ञात रहे कि गबन के इसी मामले में ग्राम सेवक जगाराम को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चूकी है, जो अभी न्यायिक अभिरक्षा में है।