कस्बे के हरिजन बस्ती में पिछले चार दिनों से एकत्रित गंदे पानी से परेशान वार्डवासियों एवं स्कू ली छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को नगरपरिषद के मुख्य द्वार के ताला जडक़र विरोध प्रदर्शन किया। नगरपरिषद के एक घण्टे तक ताला लगा रहने के कारण नगरपरिषद के कर्मचारी बाहर बैठे रहे। कस्बे के वार्ड नं 34, 36, 37 में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नगरपरिषद के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर बस्ती में पानी निकासी की मांग करते हुए सभापति, उपसभापति व विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रकट किया।
विरोध की सूचना पर तहसीलदार सुशील सैनी मौके पर पहँुचे और मोहल्लेवासियों से वार्ता कर प्रभावित वार्डो का निरीक्षण किया। तहसीलदार सुशील कुमार सैनी, उपसभापति बाबुलाल कुलदीप ने एकत्रित पानी का जायजा लिया और नगरपरिषद के द्वारा पम्पसेट लगा कर निकासी के प्रबन्ध करने आश्वासन देकर आक्रोशित लोगो को शांत किया। रेवंतमल पंवार, विश्वनाथ, सुरेश कुमार, सन्तोष, गंगाधर, राजकुमार, तेजपाल, सुरेश गोयल, विकास, अभिषेक, भागचंद सहित सैकडों स्कूली बच्चियो ने शहर के विभिन्न मार्गो से जुलुस निकाल कर नगरपरिषद की लचर व्यवस्था का विरोध करते हुए उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर गंदे पानी निकासी की मांग की। नगरपरिषद के कार्यालय के ताला लगाने की सूचना के बाद भी सभापति नदारद रहे।